जन समस्या निवारण पखवाड़े के तहत शहीद कौशल यादव सांस्कृतिक मंच हुडको मे आयोजित
नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़े के तहत शहीद कौशल यादव सांस्कृतिक मंच हुडको मे आयोजित शिविर में हुडको संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने लगभग एक दर्जन जनता से जुडी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया एंव उन्हें पंजिकृत कराया जिसमें की प्रमुख रूप से क्षेत्र मे सिवरेज की समस्या को देखते हुए जोन पांच मे सक्शन युनिट एंव जेटिंग मशीन निगम के मार्फत प्रदान किये जाने की मांग की गयी अभी होता यह है कि दुसरे जोन से उधार मांग कर जोन पांच हुडको मे सक्शन युनिट और जेटिंग मशीन के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जाता है, दुसरा शंकराचार्य कालेज के सामने मुख्य सड़क पर बी एस पी द्वारा सिवरेज का पानी खुले मे छोड़ा जा रहा है जिस से की वंहा से आने जाने वाले राहगीर काफ़ी त्रस्त है तीसरा एल आइ जी स्थित बैक लाइन एरिया मे आवास धारकों द्वारा जो पेड पौधे लगा दिये है उस से सिवरेज लाईन का कार्य कर रहे कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है चौथा सम्पत्ति कर की बकाया वसूली 2017-2018 से किया जाए क्योंकि 2017 तक हुडको वासियों ने बी एस पी को सर्विस टैक्स दिया था और निगम 2011 से बकाया वसूली कर रहा है जो की अनुचित है इसके अलावा। आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं तथा स्ट्रीट लाइट एंव गार्डन मे लाईट खराब हुए जाने की शिकायत तथा सिवरेज लाईन के मुख्य चैम्बर से ठेके के माध्यम से मिट्टी निकाले जाने के साथ साथ निगम द्वारा प्रदान किया जाने वाला पेयजल लगभग आधे हुडको मे नही पंहुच रहा है सहित सभी जनता से जुडी हुई महत्वपूर्ण शिकायत दर्ज कराई गई इस अवसर पर समिति के महासचिव बी एल मालवीय, उपाध्यक्ष सी अनिल,अरूण ठवकर ,जय प्रकाश सिन्हा, मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित थे।