शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर करने शिक्षक व पालकों का बैठक संपन्न,पालकों ने अपना किया अपना विचार व्यक्त
मुंगेली/पालकों-शिक्षकों के मध्य समन्वय स्थापित कर शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर करने के उद्देश्य को लेकर 6 अगस्त को प्रदेश में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक आयोजित किया गया । इसी कड़ी में संकुल केंद्र दाबो में भी पलकों की अच्छी उपस्थिति के साथ बैठक संपन्न हुआ । इस अवसर पर पलकों ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ मां वीणापाणी की पूजन और वंदना के साथ हुआ । शास. उच्च. माध्य. विद्यालय दाबो की बालिकाओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत के पूर्व सदस्य मानिकलाल सोनवानी ने कहा पालक-शिक्षक का समन्वय बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है । इसके माध्यम से शिक्षक और पालक दोनों बच्चे को बेहतर रूप से समझते हैं । अपेक्षा है सभी शिक्षक अपनी शाला में इसे कार्यान्वित अवश्य करेंगे । इस अवसर पर सरपंच आशाराम साहू, पूर्व सरपंच लालाराम साहू, संकुल प्राचार्य गोरेलाल बंजारे, जागेश्वर दुबे, कालिका साहू, चंद्र कुमार साहू ने भी पालकों के मध्य अपने विचार रखे । इस अवसर पर विद्यालय के विकास के लिए पालकों के विचार भी आमंत्रित किया गया और पालकों ने खुले मन से अपनी बात कही । इस अवसर पर पालकों ने शिक्षक से निरंतर संपर्क में रहने व सहयोग करने की बात कही ।
बैठक में निर्धारित 12 बिंदुओं पर भी विस्तार के साथ देवेंद्र परिहार, त्रिजुगीनारायण श्रीवास, मिश्रा मेम , देवप्रसाद पात्रे, सत्यव्रत सिंह ने पालकों को जानकारी दी । कार्यक्रम में आभार व्यक्त शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू ने किया । कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र परिहार ने किया । कार्यक्रम में गोरेलाल बंजारे, त्रियुगीनारायण श्रीवास, परसराम भास्कर,सत्यव्रत ठाकुर, किरण मिश्रा, राकेश कुमार गबेल, संदीप कुर्रे उ. मा. वि. दाबो, अंजुराम सप्रे, लेखचंद सोनवानी पू. मा. शाला दाबो, हेमलता खत्री, रूपरेखा शर्मा, शीला राय, राधेश्याम साहू पू.मा.शा. सिल्ली, विजय कुमार जयश्री शा.प्रा.शा. दाबो, कलविंद तिग्गा, लेखराम साहू शा.प्रा.शा. कारेसरा,मुकेश कुमार उपाध्याय शा.प्रा.शा. छुईहा, देवेन्द्र सिंह परिहार शा.प्रा.शा. मदनपुर ,देवप्रसाद पात्रे शा.प्रा.शा. सिल्ली, युगलचंद सोनवानी शा.प्रा.शा. बैहरसरी, कांति टंडन शा.प्रा.शा. बोदा, सफाईकर्मी ललित सोनवानी, कोशलेश मानिकपुरी, परमानंद, सेवन, कुलेश्वर, कोसलेश, रमेश की उपस्थिति रही ।