November 23, 2024

17 लोगों ने ईलाज केे लिए बनाया कार्ड

इंटरनेशनल कॉलोनी के शिविर में 3 को पेंशन का लाभ

रिसाली
तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में लगाए जन समस्या निवारण शिविर में 3 हितग्राही को पेंशन का लाभ देने औपचारिकता पूरी की गई। तीनों वृद्धा पेंशन के हितग्राही थे। बुधवार के शिविर में कुल 207 आवेदन मिले। इसमें से 131 मांग में 49 और 76 शिकायतों में 14 का निराकरण किया गया
इंटरनेशनल कॉलोनी के शिविर में केजू राम, रामाधार और संतरा देवी ने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। पात्र होने पर इस माह से पेंशन देने दस्तावेज पूर्ण किया गया। इसी तरह तालपुरी के चंद्रप्रकाश शर्मा ने मच्छर प्रकोप अधिक होने की शिकायत की थी। इस शिकायत का निराकरण करते स्वास्थ्य विभाग ने दवाई का छिड़काव किया।
शिविर में पार्षद सविता ढवस, शीला नारखेड़े, सारिका साहू, रमा साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, धर्मेंद्र भगत, विधायक प्रतिनिधि के रूप में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेण्डे, मंडल महामंत्री राजू जंघेल व दशरथ साहू उपस्थित थे।

43 हजार निगम कोष में जमा
शिविर में 25 लोगों ने आधार अपडेट कराया। वही एक ने आईडी जनरेट करा कर 43922 रुपए टैक्स की राशि निगम कोष में जमा कराया। इसके अलावा 32 लोगों ने सड़क, नाली, संधारण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में वार्ड पार्षद ने अन्न प्राशन्न और गोद भराई की रस्म अदा की।

आज अंतिम शिविर पुरैना में
गुरूवार को जनसमस्या निवारण शिविर सामुदायिक भवन पुरैना में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-38 स्टोर पारा, वार्ड-39 एन.एस.पी.सी.एल. एवं वार्ड-40 पुरैना बस्ती के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।

You may have missed