वायनाड जा रहे PM मोदी, राहुल गांधी ने
नई दिल्ली। केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड होने से भयंकर तबाही मची। 30 जुलाई को हुई लैंडस्लाइड में कम-से-कम 226 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वायनाड के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के फैसले की तारीफ करते हुए थैंक्यू मोदी जी कहा है। साथ ही, राहुल गांधी ने वायनाड की तबाही को राष्ट्रीय आपदा भी घोषित करने की मांग की है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”थैंक्यू मोदी जी, वायनाड जाकर भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए। यह एक अच्छा फैसला है। मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की भयावहता को सामने से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।” उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी वायनाड से 2019 से 2024 तक सांसद रहे हैं। साथ ही, इस बार भी लोकसभा चुनाव में राहुल को वायनाड से जीत मिली थी, लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का