May 16, 2025

आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है इस बार

IMG-20240811-WA0106

उज्जवल दीवान ने अपने पत्र में लिखा है कि वेटिंग अभ्यर्थियों जो वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य हेतु सशस्त्र बल व जिला बल की भर्ती की गई थी जिसमे चयनित अभ्यर्थियों के अलावा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई थी। 2018 के बाद से आज दिनांक तक 6 वर्ष बीतने के बाद भी नवीन भर्तियाँ नही की गई है, जिस से पुलिस विभाग में बहोत से पद रिक्त हो चुके हैं जिसमें प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को चयनित किया जा सकता है। प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने शासन के समक्ष कई बार आवेदन निवेदन किया है परंतु आज तक उन्हें कोई निष्कर्ष प्राप्त नही हुआ है। सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट अब तक जारी नही किया गया है तथा आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अभी तक शुरू नही की गई है जिसके कारण राज्य के युवा दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, तथा संयुक्त पुलिस परिवार ( जिला बल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक, जेल विभाग, नगर सेना ) की बहोत सी माँगें लंबित हैं तथा बहोत से जवान प्रताड़ित हैं, उन्हें भी पूरा करना व न्याय करना छत्तीसगढ़ शासन का कर्तव्य है। इसलिए सशस्त्र बल / जिला बल के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का चयन करने, सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट जारी करने, आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने व संयुक्त पुलिस परिवार की माँगों को पूरा करवाने हेतु आजाद जनता पार्टी द्वारा उज्जवल दीवान के नेतृत्व में दिनांक 13/08/2024 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे पटेल चौक दुर्ग से मुख्यमंत्री व गृहमंत्री निवास रायपुर तक कांवड़ पद यात्रा रैली निकाल कर ज्ञापन देने की सूचना दुर्ग कलेक्टर को दी है।
इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ को भी दिया गया है।आजाद जनता पार्टी के कांवड़ पद यात्रा रैली में लगभग 400-500 युवा शामिल होंगे जो दुर्ग से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पैदल यात्रा करेंगे।