November 24, 2024

15 अगस्त को केजरीवाल की जगह आतिशी झंडा नहीं फहराएंगी:दिल्ली सरकार के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने CM की मांग नहीं मानी, LG बोले- धन्यवाद

 

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार की तरफ से 15 अगस्त को हर साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते हैं। शराब नीति मामले में तिहाड़ में बंद होने के कारण उन्होंने मांग की थी कि आतिशी इस बार झंडा फहराए, लेकिन दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने CM केजरीवाल का यह प्रस्ताव खारिज कर दिया है।
दरअसल, कल (12 अगस्त को) GAD के मंत्री गोपाल राय ने GAD के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवीन कुमार को पत्र लिखकर कहा- मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आया हूं। वे चाहते हैं कि 15 अगस्त वाले इवेंट में आतिशी झंडा फहराए। इसके लिए तैयारी करें।

इसके बाद GAD के ACS ने गोपाल राय को पत्र लिखकर कहा- आतिशी के झंडा फहराने का निर्देश कानूनन सही नहीं है। CM केजरीवाल का मैसेज जेल के बाहर भेजे जा सकने वाले कम्युनिकेशन की कैटेगरी में नहीं आता है। इसलिए आतिशी के झंडा फहराने के निर्देश पर कार्यवाही नहीं की जा सकती है। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने ACS नवीन कुमार को धन्यवाद कहा है।
ACS ने गोपाल राय के निर्देश को काननन गलत क्यों माना, 3 पॉइंट में समझिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 अगस्त को जेल से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार 15 अगस्त को मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। हालांकि, उपराज्यपाल ऑफिस ने CM से कोई भी पत्र मिलने की बात से इनकार किया था।
इसके बाद तिहाड़ जेल अधिकारियों ने केजरीवाल को लेटर लिखा- उन्होंने कहा- आपका पत्र जेल के बाहर भेजे जाने वाले कम्युनिकेशन की कैटेगरी में नहीं आता है।
आपसे मुलाकात के लिए जिन लोगों के नाम तय हैं, उनके साथ केवल निजी पत्र देने की ही परमिशन है। आज GAD के ACS ने भी इसे आधार बताते हुए गोपाल राय की मांग को खारिज कर दी है।
सिसोदिया बोले- झंडा फहराने के नाम पर गंदी राजनीति हो रही
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मंगलवार को कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के समय के ऐसे पवित्र अवसर पर गंदी राजनीति की जा रही है। मैं अखबारों में पढ़ता रहता हूं कि जब ठग सुकेश पत्र लिखता है तो तिहाड़ के अधिकारी उसे LG को सौंप देते हैं।

LG उस पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचित CM पत्र लिखते हैं, तो LG तिहाड़ के अधिकारियों को उन्हें पत्र भेजने से रोकते हैं। अगर CM ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में पत्र लिखा है, तो LG ऑफिस DG ऑफिस में सिर्फ एक फोन करना था और पूछना था कि चिट्ठी कहां है। लेकिन LG को स्वतंत्रता दिवस से कोई लेना-देना ही नहीं है।

कल AAP की बैठक में तिरंगा फहराने के लिए आतिशी का नाम फाइनल हुआ था

आम आदमी पार्टी के नेताओं की केजरीवाल के घर पर 12 अगस्त को बैठक हुई थी। इसी में तय हुआ था कि आतिशी 15 अगस्त को सरकार की ओर से तिरंगा फहराएंगी। गोपाल राय ने कहा था कि CM केजरीवाल ने ही यह इच्छा जताई है।
बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- हमें पूरी ताकत से लोगों के बीच जाना है। हम 14 अगस्त से पदयात्रा शुरू करेंगे। जहां भी जरूरत है, सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचा रही हैं और वे ऐसा करती रहेंगी।
जेल अधिकारियों ने कहा था- केजरीवाल ने विशेष अधिकारों का उल्लंघन किया
जेल अधिकारियों ने केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा था- दिल्ली के CM किसी भी ऐसे काम को नहीं कर सकते, जिसकी उन्हें अनुमति न दी गई हो। केजरीवाल ने विशेषाधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है। इसलिए उनका लिखा लेटर LG सक्सेना को नहीं भेजा गया है। इसे जमा कर लिया गया है।