छत्तीसगढ़ में बनेगा दिव्यांग पार्क, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने की बड़ी घोषणा
रायपुर: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार आज राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में आयोजित ‘‘दिव्य कला मेला‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मांग पर 5 एकड़ में दिव्यांग पार्क बनाने की घोषणा की।
5 एकड़ शासकीय जमीन में दिव्यांग पार्क का निर्माण होगा। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से 5 एकड़ सरकारी जमीन मांगा जिसमें दिव्यांग पार्क का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित रहे। यह मेला दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है, जहां देशभर के दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित किया जा रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के पसंदीदा व्यंजनों का भी