November 24, 2024

कमेला मे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया साथ ही गौतम पांडे को मिला शिक्षक अवार्ड*

 

कोंडागांव संकुल केन्द्र कमेला,विकासखंड कोंडागांव जिला कोंडागांव मे 78वी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में कमेला पंचायत की सरपंच खेमती कश्यप एवं उपसरपंच इतवारिन पाण्डे के द्वारा ध्वजा रोहण कर तिरंगा रैली निकाली गई।तत्पचात सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप उज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत देश – भक्ति गीत एवं भाषण से की गयी एवं प्राथमिक शाला खासपारा,प्राथमिक शाला पुजारीपारा,प्राथमिक शाला नयापारा ,उच्च प्राथमिक शाला कमेला,हाई स्कूल कमेला के बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।बच्चों का देश भक्ति गीतों,छत्तीसगढ़ी गीतों, हल्बी गीतों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देख सारे दर्शक दीर्घा मंत्रमुग्ध हो गये ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे संकुल समन्वयक गौतम राम पाण्डे संकुल प्राचार्य होरी लाल चंद्रवंशी माध्यमिक प्रधान अध्यापक सूरीज पोयाम, प्राथमिक प्रधान अध्यापक अमृतलाल देवांगन,मदन लाल कोर्राम,मंच संचालन टिकेश्वर साहू एवं निहाल मरकाम,संकुल मीडिया प्रभारी सौरभ यदु ,शिक्षक गण – दीपक चौरे,अविनाश बेनर्जी, हेमंत बसैल, अरुणा सिंहा,तुलसी भोई, चेतना बघेल एवं स्कूल स्टाफ जगत राम नेताम, राम सागर ,बुधराम नेताम, सखाराम नेताम,रितेश सेठिया,नन्दलाल पाण्डे,देवेंद्र बैध ,होमिता पाण्डे,मिलन बैध,भागेश्वरी बघेल ,देवकी पाण्डे एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ, समस्त सस्थाओ के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष,सर्व सदस्य स्व सहायता समूह सदस्य ,ग्रामीण माताएं ,पालक,गणमान्य नागरिक युवा युवती छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे तथा जगतारण पाण्डे अपने जन्मोत्सव के अवसर पर सौ नग कॉपी और पेन सभी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को वितरण किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात मुख्यालय कोंडागांव मे आयोजित कार्यक्रम मे संकुल केंद्र कमेला के शिक्षक गौतम राम पाण्डे को शिक्षक अवार्ड माननीय विधायक लता उसेंडी जी के हाथों प्राप्त हुआ । जिससे संकुल परिवार बहुत ही खुश है । ऐसे ही भविष्य मे अच्छे कार्य बच्चों के प्रति होते रहेंगे ऐसी हम सब आशा करते है । हमसे जुड़ने के लिए संकुल परिवार कमेला आपका तहे दिल से धन्यवाद करता है ।