मां का आशीर्वाद लेकर विधायक देवेन्द्र यादव बलौदा बाजार पुलिस के सामने गिरफ्तारी देने शाम पौने 6 बजे घर से आये बाहर
– भारी गहमा गहमी व नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं से बहस के बाद पुलिस विधायक को ले गई बलौदा बाजार
– देवेन्द्र यादव ने कहा सरकार मुझे जेल में डाल दे, फिर भी सलाखों के पीछे रहकर भी निर्दोशों व बेकसूरों की लडाई लडूंगा
– पुलिस की गाडी में बैठते ही फफक कर रो पडी मां, समर्थकों के डंटे होने के कारण ढाई सौ मीटर मेन रोड तक देवेन्द को ले जाने में लग गया एक घंटा से अधिक समय
भिलाई। युवा विधायक देवेन्द्र यादव अपने निवास स्थान से अपनी मां का
आशीर्वाद लेकर शाम 5.45 बजे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज एवं अन्य
कांग्रेसियों व युवक कांग्रसियो के अलावा एनएसयुआई कार्यकर्ताओं का
समर्थन व अभिवादन स्वीकार करते हुए जैसे ही अपने घर के बाहर पहुंचे।
समर्थकों से घिरे एमएलए देवेन्द्र बलौदा बाजार थाने के टीआई एवं एएसपी
अभिषेक सिंह व बलौदा पुलिस ने इनोवा वाहन में उन्हें बिठाया। पुलिस
द्वारा उनको गाडी में बैठाते ही विधायक यादव क की मां फफक फफक कर रो पडी
और रोते हुए ही घर के अंदर गई। पुलिस की गाडी में बैठने के बाद देवेन्द्र
यादव इनोवा गाडी में उपर चढकर अपना सीना ठोकते हुए हाथ में संविधान की
पुस्तक लेकर कहा कि हमें संविधान पर पूरा भरोसा है। कार्यकर्ता शांति
व्यवस्था बनाये रखें। ये सरकार मुझे डरा, धमका और झूका नही सकती। हम
डरेंगे नही, आज जो कुछ भी हूं मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व
समर्थकों की बदौलत हूं। बलौदाबाजार अग्निकांड में युवा सतनामी समाज के
निर्दोश लोगों की आवाज उठाना यदि गुनाह है तो मैं इस आंदोलन में हंसते
हंसते जेल जाने को तैयार हूं और सलाखों के पीछे रहूंगा।
जेल से ही आंदोलन
करूंगा और निर्दोश सभी लोगों के अधिकार के लिए लडते रहूंगा। आप सबके
सामने सच जल्द आयेगा। इतनी बर्बरता हमने नही देखी। साय सरकार व पुलिस जो
दिखा रही है। भारी कार्यकर्ताओं के नारेबाजी चलते देवेन्द्र यादव को घर
से सेन्ट्रल एवन्यू बेरोजगार चैक तक पहुंचने में एक घंटा से भी अधिक समय
लग गया। मनीष तिवारी एवं कई समर्थक देवेन्द्र यादव को ले जाने वाली इनोवा
कार के सामने डट गये कि हम नही जाने देंगे। युवा विधायक देवेन्द्र को
पुलिस किस जुर्म और किस अपराध में बलौदा बाजार ले जा रही है, उसे स्पष्ट
करें लेकिन बलौदाबाजार पुलिस व दुर्ग पुलिस के सामने भारी गहमा गहमी और
विरोध के चलते आखिरकार बलौदाबाजार पुलिस षाम 6 बजे के बाद देवेन्द्र यादव
को बलौदा बाजार के लिए लेकर रवाना हो गई। सबसे पहले देवेन्द्र को थाने ले
जाया जायेगा और उसके बाद पुलिस पूछताछ करने के बाद कोर्ट ले जायेंगी। आज
देवेन्द्र यादव के निज सहायक देवेश पाणिग्रही और खुर्सीपार के कांग्रेस
कार्यकर्ता राजू की पुलिस के टीआई व सीएसपी से बहसबाजी हो गई। बहसबाजी
का कोई पर्सन इनटेंसन नही था। कार्यकर्ता व समर्थक पुलिस के गाडी के इर्द
गिर्द मंडरा रहे थे और पुलिस उन्हें हटा रही थी। इसी बीच पुलगांव टीआई
पुष्पेन्द्र भ_ और सिपाहियों की देवेश से भारी गहमा गहमी हो गई और सीएसपी
सत्यप्रकाश तिवारी से खुर्सीपार के कार्यकर्ता राजू के बीच तीखी बहस हो
गई। बहस की वजह सीएसपी सत्यप्रकाश ने बताया देवेन्द्र को जिस गाडी में
पुलिस बलौदाबाजार ले जा रही थी। उनका एक पैर गाडी के नीचे आ गया और पैर
फैक्चर होने से बाल बाल बच गयां जिससे सीएसपी कार्यकर्ताओं से नाराज हो
गये। कार्यकर्ताओं ने सीएसपी से कहा सर आप नाराज ना हो, हम वर्दी का और
आपका सम्मान करते हैं, तब जाकर मामला शांत हुआ और देवेन्द्र यादव को
बलौदा बाजार के लिए लेकर पुलिस रवाना हुई।
बता दें बलौदा बाजार बीतें दिनों गिरौदपुरी में जैतखाम को तोड़े जाने को
लेकर भारी हंगामा हुआ। इस दौरान यहां हिंसा व आगजनी में करोड़ों की
सरकारी संपत्ति स्वाहा हो गई। इस मामले में पुलिस ने कई उपद्रवियों को
गिरफ्तार भी किया है। जांच के दौरान सामने आया कि शांति पूर्वक प्रदर्शन
करने वालों को कुछ जनप्रतिनिधियों ने हिंसक प्रदर्शन के लिए भड़काया था।
इसमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का भी नाम भाजपा सरकार और पुलिस
ले रही है। इसके बाद से विधायक देवेन्द्र यादव से इस मामले में पूछताछ का
सिलसिला जारी है।
इस मामले में शनिवार को बलौदा बाजार पुलिस विधायक देवेन्द्र यादव को लेने
उनके सेक्टर-5 स्थित बंगले पर पहुंची। सुबह 7 बजे बलौदा बाजार के एएसपी
अभिषेक सिंह, सीएसपी व आधा दर्जन थानों के प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल
विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर जमी हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही
विधायक समर्थकों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर विधायक समर्थकों व पुलिस के बीच तिखी बहस भी होती रही।
000