November 24, 2024

अपनेपन का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व -रीना चौहान

अपनेपन का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व -रीना चौहान
00 बीएसएफ जवानों को विधायक प्रतिनिधि के साथ महिलाओं ने बांधा राखी


भिलाई / भारत में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसे रिश्तों में मिठास विश्वास और प्रेम बढ़ाने वाला पर्व माना गया है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसी कड़ी में भिलाई सेक्टर 7 में स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल कार्यालय में भी रक्षाबंधन का त्योहार बहनों ने धूमधाम से मनाया। शिवजी अर्पण सेवा समिति छत्तीसगढ़ के बैनर तले वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र की विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीना चौहान के मुख्य आतिथ्य में सैकड़ों बहनों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों रक्षा सूत्र बांधा। विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीना चौहान के साथ सीमा सुरक्षा बल के भाईयों की आरती तिलक किया और मिठाई खिलाकर कलाई पर राखी बांधा। विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीना चौहान के कहा की रक्षाबंधन भाई – बहन के प्रेम का प्रतीक है। भारतीय संस्कृति इतनी लचीली है कि इसमें हर संस्कृति समाहित होती चली जाती है। रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र में भाई के प्रति बहन के असीम स्नेह और बहन के प्रति भाई के कर्तव्यबोध को पिरोया गया है।
कार्यक्रम के दौरान शिवजी अर्पण सेवा समिति की अंजली राजनल, पूजा राजनल, सीमा चौहान, मोनिका ठाकुर,गरिमा,मोनिका सिंह, विभा मिश्रा, मुस्कान,अयंती सिंह, ललिता, संगीता साहू, ऋतु मानिकपुरी,सविता, ए.आंचल, प्रीति,प्रियंका, समिति के अध्यक्ष रोहन कुमार मून, सचिव कृष्णा चौहान, सुधांशु कोसे, रामा, उज्ज्वल, कैलाश, विनय, राहुल आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।