November 24, 2024

नारायणपुर पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 02 बार नक्सली डम्प सामग्री बरामद करने में मिली बड़ी सफलता।

🟦 सुरक्षा बलों की सजकता एवं सतर्कता से भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री बरामद।
🟦 सफलतापूर्वक अभियान में डीआरजी एवं थाना एड़का पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम मानकोट जंगल पहाड़ में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त हुई थी। उक्त आसूचना तस्दीकी हेतु दिनांक 16.08.2024 को डीआरजी एवं थाना एड़का पुलिस बल नारायणपुर-कांकेर के सरहदी क्षेत्र ग्राम अर्रा, मानकोट जंगलपारा की ओर रवाना हुए थे, कि दौरान सर्चिंग गश्त के ग्राम उपरकामता-सापेनपारा के जंगल में 01 नग स्टील ड्रम मिला जिसमें नक्सली डम्प सामग्री वर्दी, टोपी, सिलिंग कड़ी सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिला।

दिनांक 17.08.2024 को सुरक्षा बल गश्त सर्चिंग करते ग्राम मानकोट जंगलपारा के पहाड़ी की ओर बढ़ रहे थे कि पूर्व से उपस्थित माओवादी, सुरक्षा बलों को अपने ओर आते देखकर अपना डेरा छोड़कर भाग गये। सुरक्षा बलों के द्वारा सुरक्षा मानको का पालन करते हुए आसपास क्षेत्र का सर्चिंग किया गया तो मानकोट जंगलपारा पहाड़ी में दूसरी नक्सली डम्प सामग्री 01 नग वाकीटॉकी, 15 नग बम फटाका, 01 नग काला वर्दी शर्ट, 06 नग टोपी, 01 नग काला बेल्ट, 07 नग बैटरी, 03 नग साल्डर वायर, 01 नग प्लास्टिक ड्रम, 01 नग निलयार्ड, मेडिकल कीट सहित अन्य भारी मात्रा में नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुआ। उक्त सफलतापूर्वक नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी एवं थाना एड़का पुलिस की विशेष भूमिका रही है।