November 24, 2024

पटना में बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज, राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद, कोटे में कोटा पर महासंग्राम

एससी-एसटी आरक्षण में कोटे में कोटा के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का ऐलान किया है। बहुजन समाज पार्टी, एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान, महाराष्ट्र के नेता प्रकाश अंबेडकर, राजस्थान के समाजसेवी संगठनों ने खास तौर पर भारत बंद का ऐलान किया है।बता दें कि बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सुबह 6 से रात 8 बजे तक घर से बाहर न निकलें।

भारत बंद का राजस्थान, बिहार और झारखंड में असर देखा जा रहा है। बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को आवागमन में मुश्किल हुई है। राजस्थान के जोधपुर में स्कूल और कॉलेजों को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है। व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को आम सहमति से दोपहर 1 बजे तक समर्थन दिया है। 

भारत बंदः गुजरात में रोकी मालगाड़ी, समझाने पहुंची पुलिस

गुजरात के सुरेन्द्र नगर जिले के बढ़वान में भारत बंद के दौरान मालगाड़ी को रोका गया। शहर के बड़सर फाटक के पास आंदोलनकारियों ने मालगाड़ी को रोक दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारी को समझाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय नेता प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं प्रशासन की कोशिश है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान ना हो।