वरिष्ठ श्रमिक नेता पर सिविक सेंटर पर हुआ हमला; अज्ञात हमलावर जरूरी कागजात व कुछ रुपए लेकर हुए फरार
परिजनों व समर्थकों ने उन्हें कराया अस्पताल में भर्ती
भिलाईनगर । बीएसपी से पूर्व सेवानृत वरिष्ठ श्रमिक नेता सेक्टर 6 निवासी गजेंद्र सिंह पर सिविक सेंटर ओपन थिएटर के पास 5-6 अज्ञात लड़कों ने घेराबंदी करके उन पर हमला बोल दिया। उनके पैर पर चोट आई है उन्हें इलाज के लिए परिजन सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार निहाल, कमलेश सिंह एवं अन्य लोगों की मदद से सेक्टर 9 हॉस्पिटल लेकर आया गया ।यहां पैर में संभावित फैक्चर होने की वजह से डॉक्टर ने उन्होंने H वार्ड में भारती कर दिया है। गजेंद्र सिंह BSP स्टेट ऑफिस से CGM साहब से मिलकर अपने घर वापस लौट रहे थे ।तभी चार-पांच युवकों ने उन पर हमला बोला और यह बोला काम खत्म हो गया ।श्री सिंह ने बताया कि सेक्टर 6 मेरे पड़ोस में ही डोम सेड को लेकर एक सामाजिक विवाद कई वर्षों से चल रहा है इस मामले को लेकर वह CGM से बातचीत के लिए गए थे और वापस लौटते समय हमला हुआ। अज्ञात हमलावर स्कूटी व मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और विवाद संबंधित दस्तावेज पैसा कुछ रुपए लुट लिए की जानकारी गजेंद्र सिंह ने दी है बरहाल इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे उनका आगे कहना था कि कुछ लोगों का आरोप है कि में उन्हें पूजा करने से रोकता हूं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है डोम सेड और जो भी पूजा वाले वृक्ष है सभी लोग उसका उपयोग करते हैं। मेरे द्वारा किसी प्रकार का वाद विवाद पूजा नहीं करने जैसी बातें पूरी तरह अफवाह है ।मुझे कुछ लोग मिलकर बदनाम कर रहे हैं।