प्रतियोगी परीक्षा के पूर्व डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के विद्यार्थियों को मिलेगा छत्तीसगढ़ पीएससी एवं व्यापम परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण*
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के इतिहास विभाग के श्री कमुन वर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, द्वारा आयोजित चयन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के विषय विशेषज्ञ के माध्यम से 60 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने आगामी विभिन्न परीक्षाओ के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की । इस प्रशिक्षण के समन्वयक श्री कमुन वर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ से लगभग 50प्रतिशत प्रश्न आते है अतः इसका अध्यायवार विस्तार से अध्ययन करना चाहिए
इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती रेणु वर्मा ने छात्र -छात्रों को बताया कि पूर्व में इतिहास विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग से स्टूडेंट्स लाभान्वित हुए है इस कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी द्वारा किया गया ।