November 24, 2024

कौन है वो महिला वकील जो कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय का रखेंगी पक्ष, मृत्युदंड पर कही ये बड़ी बात…

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला अभी तक गर्माया हुआ है. आरोपी संजय रॉय के प्रति पूरे देश में गुस्सा है. संजय को मानो अपने किए का कोई पछतावा भी नहीं है. जब उसका साइकॉलोजिकल टेस्ट करवाया गया तो उसके माथे पर बिल्कुल भी शिकन नहीं थी. वह बेशर्मी से हर सवाल के जवाब दे रहा था. मामला फिलहाल कोर्ट में है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर इस दरिंदे का पक्ष कोर्ट में कौन वकील रखेगा? इसका जवाब आज हम आपको देंगे.

जैसा कांड संजय ने उस लेडी डॉक्टर के साथ किया है, उसका केस कोई भी वकील शायद ही लड़ना चाहे. इस केस में ऐसा दिख भी रहा है. लेकिन हर केस में मुलजिमों का भी पक्ष रखने के लिए वकील जरूर मुहैया करवाया जाता है. इसलिए लेडी डॉक्टर केस में भी सरकार ने आरोपी संजय रॉय का पक्ष रखने के लिए एक महिला वकील मुहैया करवाई है. इनका नाम है कबिता सरकार.

52 साल की कबिता सरकार के लिए यह केस उनके 25 सालों के लीगल करियर के सबसे मुश्किल केसों में से एक है. वह सियालदाह कोर्ट में डॉक्टर बेटी के गुनहगार संजय कॉय का केस लड़ेंगी. जब कोई भी वकील उसका केस लड़ने के लिए राजी नहीं हुआ तो यह केस कबिता सरकार को दे दिया गया, क्योंकि वह सियालदाह में स्टेट लीगल अथॉरिटी की एक मात्र स्टैंडिंग लॉयर हैं. आज वह अदालत में पेपर्स दाखिल कर केस लड़ने की परमिशन मांगेंगी.

You may have missed