November 23, 2024

आर्टकॉम ने किया हैरिटेज में पौधों का रोपण

 

भिलाई। छत्तीसगढ़ की कला और पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम अपनी नि तरता को बनाये हुये इस रविवार को हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल बायपास रोड में बेल के पौधों के साथ अन्य पौधों का रोपण किया l
और साथ में अपने इस कार्य से आम जन मानस को
पौधों के रोपण हेतु प्रोत्साहित करने निशु पाण्डेय की रचित कविता ” ऐसा कोई है क्या ” का सामूहिक पाठन किया l
संस्था के संचालक निशु पाण्डेय ने बताया की छः
वर्षो से चल रहे ” हर आँगन एक पेड़ ” अभियान जो की बरसात के चार महीने में आने वाले प्रत्येक रविवार को
किया जाता है और अब संस्था के सदस्य और उनके परिवार के लोग रविवार को रविवार नहीं, वृक्षारोपण दिवस उच्चारित करने लगे है l धिरे धिरे आर्टकॉम के
सदस्यों की बढ़ती संख्या ” हर आँगन एक पेड़ ” अभियान की समाज हित हेतु नितांत आवश्यकता
को दर्शाता है l मौसम के अनुसार आर्टकॉम का यह
अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” इस वर्ष के अंतिम
पढ़ाव की ऒर है इसके पश्चात संस्था अपने सामाजिक
दायित्व का निर्वहन करते हुये सामाजिक संदेश देने हेतु
नाट्य व लघु फ़िल्म बनाने का कार्य करेंगी और इसमें
कार्य करने के लिये हर वर्ग और आयु के लोगों को
तैयार करने का भी कार्य करेंगी l साथ ही निशु पाण्डेय
अपनी लिखी कविताओं का काव्य मंचन और वाचन
कर अपनी राष्ट्रहित के विचार को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे l
आज के इस अवसर पर पौधों के रोपण हेतु हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के संचालक बृजमोहन उपाध्याय व उनके साथी विजयकान्त पाण्डेय,शिवकुमार देवांगन
राजू तुलस्कर, मंशाराम, रावेन्द्र कुमार व संस्था आर्टकॉम के करमजीत सिंह,डॉ रमेश श्रीवास्तव, संजय तिवारी, शारदा गुप्ता,नीलकमल सोनी,मदन सेन,गुरनाम सिंह, हंसराज पटेल,बंट्टी नाहर, श्रीनिवास मिश्र, सी पी सिंह,संतोष जायसवाल,योगराज अग्रवाल आनंद पाण्डेय एवं निशु पाण्डेय उपस्थित थे l

You may have missed