April 3, 2025

Kolkata: बंगाल बंद पर बीजेपी से टकराई TMC, ममता बोलीं- कल दफ्तर नहीं पहुंचे तो खैर नहीं!

430

पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सियासी जंग एक बार फिर तेज हो गई है. महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. ताजा घटनाक्रम में ममता के इस्तीफे की मांग के साथ राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का मामला गरमा गया है. इसके विरोध में भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का ऐलान किया तो ममता सरकार ने स्पष्ट कहा कि राज्य के सारे दफ्तर खुले रहेंगे, कहीं बंद का असर नहीं दिखेगा.

भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद के ऐलान के बाद ममता सरकार ने भाजपा की आम हड़ताल में भाग नहीं लेने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बंद के कारण सामान्य जनजीवन किसी तरह से भी प्रभावित न हो. भाजपा ने मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बुधवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक आम हड़ताल का आह्वान किया है.

बंद के खिलाफ ममता सरकार ने जारी कर दी गाइडलाइंस

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा, ‘सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें. सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी.’ उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाएं यथावत संचालित होंगी और दुकानों, बाजारों तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खुले रहने को कहा गया है. बंदोपाध्याय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों से भी दफ्तर आने को कहा.

You may have missed