जनदर्शन: ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षकों के समय पर नहीं आने की शिकायत, कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश*
*99 आवेदकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित सौंपे आवेदन*
मुंगेली/ जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर राहुल देव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल के साथ जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दो में निर्देशित करते हुए कहा कि लोग बड़ी आस के साथ अपनी समस्याओं को लेकर यहां आते हैं। जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप निराकरण योग्य प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाएं। शेष प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण किया जाए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संजय यादव, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी बोली में अपने सरल और सहज अंदाज में आवेदकों से संवाद करते हुए पूछा का परेशानी हवय? कलेक्टर के इस स्वभाव कोे देखकर आमजनों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को बेझिझक रखा। जनदर्शन में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम रबेली के ग्रामीणों ने आवेदन देकर स्कूल में शिक्षकों के समय पर नहीं आने की शिकायत की। उन्होंने शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
जनदर्शन में सहसपुर की अनिता ने आधार कार्ड में संशोधन कराने, ग्राम मोहतरा तेली की कलेसर बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बिजराकछार के राधेश्याम ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम मुड़पार के खुशीराम ठाकुर ने फौती एवं रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम बिरगांव के दिव्यांग बुधराम साहू ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, सुरीघाट मुंगेली की अमृतबाई पटेल ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम करही के नरेश कुमार ने बायपास मार्ग में प्रभावित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम केसली की दुलवरिन बाई ने पति के बिजली करेंट से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम तरकीडीह के दीपक जांगड़े ने नल जल योजना के तहत पेयजल दिलाने और विकासखण्ड पथरिया के ग्राम रौनाकापा के ग्रामीणों ने स्कूल जतन योजनांतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल की मरम्मत कराने की मांग की। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
*मंगलूराम साहू को प्रदान किया अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र*
जनदर्शन में कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता मनियारी जल संसाधन विभाग मुंगेली में कार्यरत श्रमिक कार्यभारित चतुर्थ श्रेणी भोंदू राम साहू की 24 मार्च 2024 को मृत्यु होने हो जाने पर उनके पुत्र मंगलूराम साहू को पम्प आपरेटर के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यपालन अभियंता मनियारी जल संसाधन विभाग मुंगेली ने बताया कि शासन के निर्देश के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए गठित छानबीन समिति द्वारा बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर स्वर्गीय भोंदू राम साहू के पुत्र मंगलू साहू को अनुकम्पा नियुक्ति दिया गया।