November 21, 2024

नेरली घाटी में लगा जाम, कई घंटे यात्री बस फंसी रही

मुरुम की जगह मिट्टी डालने के कारण फस रही हैं गाड़ियां

दंतेवाड़ा किरंदुल-से दंतेवाड़ा सड़क मार्ग पर यह दृश्य बेहद आम है. कई वर्षो से इस मार्ग की हालात ख़राब है. बरसात के दिनों में जहां घंटों वाहने फसी रहती है तो शेष मौसम में उड़ते गुबार ने राहगीरों को हलाकान किये हुए है. इस मार्ग के निर्माण के लिए अनेक कवायद भी इस दरम्यान जारी रही लेकिन इससे आम राहगीरों को राहत नहीं मिल सकी.इस मार्ग ने अब तक कई लोगों की जान भी ले ली है सामान्य दुर्घटना तो प्रायः प्रतिदिन होती है.फिर भी यह निर्माण कछुवा गति से चल रही है.यद्यपि नई सरकार के गठन के बाद कुछ फुर्ती दिखी थी लेकिन अब यह गायब है. मुरुम की जगह मिट्टी डालने के कारण गाड़ियां फस रही हैं यात्री परेशान हो रहे हैं. देखना होगा इस मार्ग पर नई सरकार का अगला कदम क्या