November 24, 2024

डीकेएस अस्पताल में बहुत जल्द शुरू होगा लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट

भारतदिल्ली-एनसीआरछत्तीसगढ़राज्यविश्वखेलव्यापारमनोरंजनEPaperप्रौद्योगिकीलाइफ स्टाइलअन्य खबरें BREAKING CM भजनलाल शर्मा ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अजीत सिंह एवं सुंदर गुर्जर को पदक जीतने पर दी बधाईSensex 202 अंक पर बंद हुआPrakasam जिले में बड़े पैमाने पर खाद्य सहायता जुटाई गईअमेरिका से लौटे एक व्यक्ति की घर लौटते समय Kozhikode में कार दुर्घटनाTelangana HC ने सरकार को विदेशी छात्रवृत्ति का भुगतान करने का आदेश दियामंदिर में धावा बोलने वाले चोर गिरफ्तार, ट्रेन से पहुंचे थे चोरी करने‘द बकिंघम मर्डर्स’ के ट्रेलर में Kareena ने सुलझाया मर्डर केसNTR जिले को एलुरु से खाद्य आपूर्ति जारीMultibagger आजाद इंजीनियरिंग का स्टॉक 8% उछलाKerala पुलिस ने बाल पोर्नोग्राफी पर कार्रवाई की Home/राज्य/छत्तीसगढ़/डीकेएस अस्पताल में… छत्तीसगढ़ डीकेएस अस्पताल में बहुत जल्द शुरू होगा लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट  रायपुर raipur news। सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुसार छत्तीसगढ़ बहुत जल्द स्वास्थ्य के मामलों में वैश्विक सुविधाएं देने वाला राज्य बनने वाला है। इनमें ऑर्गन ट्रांसप्लांट और बायपास हार्ट सर्जरी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अनुसार राज्यभर में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अब राजधानी के डीकेएस अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीकेएस में पहले ही अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया जा चुका है और लिवर तथा किडनी ट्रांसप्लांट के उपकरणों के लिए 6 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं। CM Vishnudev Sai