साईबर फ्राड के मामलें में जांच टीम के द्वारा आरोपी से लेने देन के मामले से परपोड़ी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसवालों को किया निलंबित…
– कदाचरण एवं अनुशासहिनता मेरें रेंज में बर्दाश्त नही: गर्ग
भिलाई। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि बेमेतरा जिले के थाना परपोड़ी में साइबर फ्राड के एक मामले में जांच टीम के द्वारा आरोपियों से लेनदेन की शिकायत स्वंय प्रार्थी के द्वारा विभाग व मुझे की गई।
तो इसे कदाचारण का व अनुशासनहिनता मानते हुए उनके इस कृत्य पर थाना प्रभारी परपोड़ी प्रमोद शर्मा, शिवराज सिंग राजपूत प्रधान आरक्षक, मोहित चेलक प्रधान आरक्षक, और तुकाराम निषाद साईबर सेल आरक्षक को निलंबित कर दिया है। श्री गर्ग ने आम जनता से अपील है कि पीडि़त व प्रार्थी पक्ष से पुलिस बेहतर व्यवहार करे समस्या का हल करे। ना कि किसी को परेशान करें।
कदाचरण की शिकायत मिलने पर किसी भी पुलिस कर्मी व अफसर को बख्शा नही जायेगा। और उन पर विभागीय एवं अनुशासतमक कार्यवाई की जायेगी। रेंज के सभी पुलिस अधिक्षकों को स्पष्ट निर्देश कि आम जनता से पुलिस अच्छा व्यवहार करें। विभाग के उच्च अधिकारियों तक न पहुंचे शिकायत।