November 25, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत 3 घायल

भाटापारा::- रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.सभी लोग तालाब किनारे पेड़ के पास बारिश थमने के इंतजार में खड़े हुए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुईं है।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत के बाद जिले में मातम का माहौल है.

उपरोक्त संबंध में मिली जानकारी अनुसार रविवार को
बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहतरा गांव की बताई जाती है. बताया जाता है कि तेज बारिश से बचने के दौरान गांव के तालाब किनारे पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे इस बीच अचानक बिजली गिरी जिसकी चपेट में ये लोग आ गए. इस घटना में सात लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.।आकाशीय बिजली ​की चपेट में आने से जिन सात लोगो के मौत की खबर है उसमे सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास, विजय साहू की मौत हो गई. वहीं, चेतन साहू, बिंदराम साहू और​ ​​बिसंभर साहू घायल हैं, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जाती है जिसका इलाज जारी है.
विदित हो की पूरे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग की मानें तो कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बहरहाल एक साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई सात लोगो की मौत के बाद से अंचल में सन्नाटा पसरा हुआ है।

You may have missed