क से कका नहीं कंस- राधिका खेड़ा
रायपुर। राधिका खेड़ा बोली कांग्रेस घर की महिला को तो न्याय नहीं दिला सकती है अब छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। खेड़ा का ये बयान महिला अपराध पर कांग्रेस के सीएम हाउस घेराव से ठीक एक दिन पहले आया है। जवाब में कांग्रेस ने राधिका के सारे आरोपों को झूठा बताया।
रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधिका बोलीं ‘क से कका नहीं कंसÓ है। जब मैंने कांग्रेस भवन में हुई घटना की शिकायत की तो भूपेश बघेल ने मुझे छत्तीसगढ़ छोड़कर जाने को कहा, ये अत्याचार तो कंस ने अपनी बहन के साथ किया था। जब अपने ही घर वाले कंस बन जाए तो हमें बाहर आकर दुर्गा का रूप लेना पड़ता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत के मुताबिक राधिका खेड़ा से कोई अभद्रता नहीं हुई थी। उन्हें अपनी मां की कम्पनी और चंदखुरी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बिल की चिंता थी, इसीलिए उन्होंने सारा षड्यंत्र रचा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगाए।