बदहाल हो रही बिजली वितरण की व्यवस्था कंही निजिकरण की सुगबुगाहट तो नही? : जावेद खान
भिलाई । जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने राजधानी रायपुर को छोड़कर पुरे प्रदेश मे बदहाल और लचर हो रही बिजली वितरण की व्यवस्था पर आशंका जाहिर की है की प्रदेश की भाजपा सरकार कंही छग विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड को निजी हाथो मे सौंपने की तैयारी तो नही कर रही है क्योंकि आठ माह पूर्व जंहा प्रदेश मे विद्युत वितरण निर्बाध गति से हो रहा था उस पर अचानक से ब्रेक लग गया शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक सभी जगह लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं,अभी कुछ दिनों पूर्व ही स्मार्ट मीटर का शोशा छोड़ा गया बकायता दुर्ग जिले के मुख्य अभियंता ने भिलाई तीन के एक घर मे स्मार्ट मीटर लगा कर उसका उदघाटन भी किया और बिजली उपभोक्ताओं को यह संदेश भी दिया की स्मार्ट मीटर के आ जाने से लाइन लासेस कम होंगे लेकिन अब जनता यह उपहास उड़ा रही है कि जब बिजली ही नही दे पा रहा है ।
विभाग तो स्मार्ट मीटर किस काम के , एक तरफ स्मार्ट मीटर की बात चल रही है तो वंही दुसरी ओर दुर्ग शहर से ही बिजली का बिल पटाने हेतू लगाई गयी ए टी पी मशीन उखाड़ कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी ले जाई जा रही है लोगो का कहना है कि जब स्मार्ट मीटर लगेगा तो पुरे प्रदेश मे लगेगा और स्मार्ट मीटर मे मोबाइल के माध्यम से पैसा चार्ज किया जाएगा फिर बिल पटाने के लिए काउंटर और मशीन की जरूरत ही नहीं रहेगी तो फिर दुर्ग के आर्य नगर से ए टी पी मशीन क्यों उखाड़ कर मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ले जाई जा रही है।
मुख्यमंत्री जो की स्वंय उर्जा मंत्रालय का भी दायित्व संभाल रहे हैं इसलिए लचर हो रही विधुत वितरण की व्यवस्था के लिए सीधे सीधे मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार है ऐसा भी हो सकता है की मुख्यमंत्री को पता भी ना चले और केन्द्र की मोदी सरकार छग मे विधुत वितरण की व्यवस्था निजी हाथों मे सौंप दें क्योंकी इतनी बदहाल विधुत वितरण की व्यवस्था छग बन ने के बाद से कभी नही थी हम ज़ीरो पावर कट बिजली सरप्लस स्टेट कहलाते थे और आज भी जेनरेशन के मामले मे हम सरप्लस ही है तो फिर वितरण और संधारण मे कंहा चूक हो रही है जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।