April 11, 2025

जन जागरूकता के लिए बलरामपुर पुलिस के नाम दर्ज हुआ एक और वर्ल्ड रिकार्ड…

b40f0138-d93a-42cf-b8c6-4632c7a676c0

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के नेतृत्व में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अन्तर्गत *680 स्कूल एवं कालेजों में साइबर काईम एवं यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से एक ही दिन में करीब 25000 से अधिक छात्रगण को दी गई साइबर काईम एवं
यातायात संबंधी जानकारी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की छत्तीसगढ़ हेड श्रीमती सोनल शर्मा द्वारा अधिकारिक तौर पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को सौपा गया वर्ल्ड रिकार्ड प्रमाण पत्र एवं मेडल

साइबर काईम एवं यातायात जागरूकता अभियान के माध्यम से एक ही दिन में जिले के समस्त स्कूल/कालेजों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 25000/ से अधिक छात्र-छात्राओं को साइबर काईम एवं यातायात संबंधी जानकारी बलरामपुर पुलिस द्वारा बनाया गया वर्ल्ड रिकार्ड।