November 23, 2024

यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई एवं धमतरी इकाई का एक दिवसीय संयुक्त मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग गजपल्ला में सम्पन्न

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई एवं धमतरी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग का आयोजन गजपल्ला वॉटर फॉल गरियाबंद में किया गया । अल्पज्ञात अचर्चित अपरिचित इस खूबसूरत रोमांचक जगह पर दुर्ग भिलाई , रायपुर , धमतरी एवं राजनांदगाँव से उपस्थित होकर सदस्यों ने बारिश , बाइकिंग , ट्रैकिंग एवं वॉटर फॉल का जी भरकर आनन्द उठाया ।

आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि दो इकाइयों का संयुक्त आयोजन होते हुए भी यह एक प्रकार से छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आयोजन जैसा रहा । इसमें सभी आयु वर्ग के 65 सदस्यों ने हिस्सा लिया । गरियाबंद जिले में स्थित गजपल्ला वॉटर फॉल रोमांच और सौन्दर्य प्रेमियों के लिए बेहद खूबसूरत जगह है । भौतिकवादी जीवनचर्या से मुक्त घने जंगल पहाड़ के बीच स्थित गजपल्ला के प्राकृतिक सौन्दर्य से सभी सदस्य मंत्रमुग्ध हो गये ।

भिलाई इकाई प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि जीरो प्वाइंट रामबाग धमतरी में संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. ए. एन. दीक्षित , हुकुमचंद जैन एवं रमेशदेव ने शुभकामना व्यक्त कर विदा किया । वहीं पर सभी सदस्यों को लंच बॉक्स उपलब्ध कराया गया । भिलाई इकाई सचिव सुबोध देवाँगन के अनुसार धमतरी से केरेगाँव , पालवाड़ी , सिरपुर , मोहेरा , बारूका होते हुए बाईकर्स मनमोहक प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द उठाते दुर्ग भिलाई से 140 किमी एवं जीरो प्वाइंट धमतरी से 70 किमी दूर गजपल्ला वॉटर फॉल पहुँचे । मुख्य मार्ग से दस किमी अन्दर जंगल का मार्ग बहुत ही रोमांचक जोखिम भरा फिसलनयुक्त खतरनाक रहा । जिसे पारस्परिक सहयोग से सदस्यों ने पूर्ण किया ।

भिलाई इकाई के वरिष्ठ सदस्य हरदेव सिंह गिल , मनजीत कौर गिल एवं हरिशरणजीत कौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में ही हमारे आसपास प्राकृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं । गजपल्ला उसमें से एक है । कोलाहल और प्रदूषण से मुक्त प्रकृति के सान्निध्य में अकथनीय आनन्दानुभूति के लिए यह एक आदर्श स्थान है । हरी-भरी वादियों में कल कल करती जलप्रपात में नहाने से कोई अपने आप को रोक नहीं पाया । जलक्रीड़ा के लिए गजपल्ला उपयुक्त और सुरक्षित पर्यटन स्थल है ।

वरिष्ठ सदस्य संजय साहू एवं सुलेखा साहू ने बताया कि कार्यक्रम का समापन शाम को हाई टी से हुआ । इस आयोजन में धमतरी इकाई के 30 सदस्यों सहित धमतरी इकाई के चेयरमेन योगेश गुप्ता की भी उपस्थिति रही । इस मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग को यूथ हॉस्टल्स धमतरी इकाई के योगेश गुप्ता , धनंजय सोनकर , गोपाल ताम्रकार , सुबोध महावर एवं वेंकटेश साहू ने तैयार किया था ।

आयोजन को सफल बनाने में त्रिलोक चन्द्राकर , दिनेश चन्द्राकर , प्रिया जांगड़े , हिमांशु कुर्रे , किशोर छबलानी , करणसिंह पानेसर , सुखजीत सिंह पानेसर , जसमीत सिंह पानेसर , तोरण लाल साहू , सोमन साहू , दीपक स्वर्णकार , उषा रानी यादव , निखिल त्रिपाठी , जेरी कोशी , बी. समीर , पुष्पलता वर्मा , मृणाल पिल्लई , के. स्तुति , समता मिश्रा , आलोक दुबे , लिगेन्द्र वर्मा , अजय कुमार अग्रवाल , कौशलेश साहू , राजेन्द्र साहू सहित दुर्ग भिलाई , रायपुर , राजनांदगाँव एवं धमतरी के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed