April 4, 2025

Guru Randhawa की बढ़ी मुश्किलें, Jasleen Royal ने लगाया कॉपीराइट केस …

image-7-16-768x432

जसलीन रॉयल (Jasleen Royal) ने अपने संगीत के कॉपीराइट को लेकर टी-सीरीज, गीतकार राज रंजोध और गायक गुरु रंधावा के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला दायर किया है. एक बयान के अनुसार, गायिका ने उन पर ‘जी थिंग’ एल्बम के गाने ‘ऑल राइट’ में उनकी संगीत रचनाओं के अनधिकृत उपयोग का आरोप लगाया है. बयान में कहा गया है कि जसलीन रॉयल (Jasleen Royal) ने साल 2022 में अजय देवगन (Ajay Devgan) अभिनीत फिल्म ‘रनवे 34’ के प्रचार कार्यक्रमों के लिए कुछ संगीत रचनाएं तैयार की थीं. रचनाएँ गीतकार राज रंजोध के साथ ऑडियो-वीडियो कॉल और संदेशों के माध्यम से साझा की गईं. इन रचनाओं को बाद में गीत के प्रारंभिक संस्करण में शामिल किया गया.

You may have missed