मुख्यमंत्री साय ने जर्जर स्कूलों पर दिए सख्त निर्देश, गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी
रायपुर। मुख्यमंत्री ने जर्जर स्कूलों पर सख्त निर्देश दिए। स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करें।गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर सम्बंधित पर एफआईआर करें। गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी। बता दें कि आज सीएम साय कलेक्टरों की मीटिंग ले रहे है। शुरुआती उद्बोधन में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें। उन्होंने कहा कि बीते 9 महीने में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।