April 11, 2025

एसएसपी रायपुर देर रात निकले थे गणेश पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था देखने

4024878-untitled-2-copy

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह देर रात गणेश पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकल कर लिए स्थिति का जायजा लिए। कुछ जगह समितियों के सदस्यों से भेंट कर आवश्यक चर्चा की विशेष कर वालंटियर लगाने की बात कही।Senior Superintendent of Police Santosh Singh पुरानी बस्ती के लाखे नगर में पूजा पंडाल के पास हो देर रात हो रही भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने का दिया निर्देश। देर रात तक काफी तेज आवाज में बज रहे डीजे की शिकायतों पर कार्यवाही के दिए निर्देश। सीएसपी आजाद चौक अमन झा और सीएसपी सिविल लाईन भी अजय कुमार उनके साथ रहे।