November 24, 2024

JK और हरियाणा में आज पीएम मोदी की चुनावी सभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेंगे. पीएम भारतीय जनता पार्टी के लिए अपने प्रचार कैंपेन की शुरुआत जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम डोडा में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहुंचेंगे और करीब एक बजकर 15 मिनट पर रैली करेंगे. पीएम की रैली के लिए सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. डोडा के बाद पीएम हरियाणा कुरुक्षेत्र में रैली कर चुनावों के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. Prime Minister Narendra Modi
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आयोजित पीएम की रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी, इस दौरान पीएम चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की आठ विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने किश्तवाड़ में रैली को संबोधित किया था. चार दशक बाद देश का कोई पीएम डोडा में पहली बार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. डोडा में आखिरी प्रधानमंत्री यात्रा 1982 में हुई थी.” डोडा शहर के स्टेडियम में आयोजित होने वाली चुनावी रैली के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, डोडा-किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने विशेष रूप से आयोजन स्थल के आसपास, मल्टी-लेयर सुरक्षा तैनात की गई है. पीएम के अलावा कोयला और खान मंत्री और जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी शुक्रवार को सांबा में प्रचार करेंगे.