September 22, 2024

राकेश तिवारी बने आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

 

लोरमी आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा (रजि.) भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. प्रदीप शुक्ला, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पं. राकेश शुक्ला एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री पं. रेखेन्द्र तिवारी के सहमति से प्रदेश अध्यक्ष पं. अंबरीश शुक्ल ने लोरमी के समाजसेवी, कांग्रेस नेता श्री राकेश तिवारी को महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है, इसके पूर्व भी श्री तिवारी महासभा में मुख्य प्रदेश संगठन महासचिव के पद पर कार्यरत थे उक्त पद पर श्री तिवारी के द्वारा समाज हित में किए गए अनेक महत्वपूर्ण कार्यों जैसे प्रदेश के कोने कोने में दौरा करते हुए बैठकें कर समाज में जागृति लाना, शासन और प्रशासन से बात कर अपने समाज के हितों के लिए जुटे रहना , समाज के जरुरत मंदों के मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की वजह से उन्हें पदोन्नति कर महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पर नियुक्त किया गया है ।

ज्ञात हो कि श्री तिवारी के नेतृत्व में आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के बैनर तले सावन मास में पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक, शिव महापुराण कथा, श्रीमद्भागवत कथा, भगवान् परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम सहित अनेक धार्मिक एवं सामाजिक कार्य होते रहे हैं ।
सामाजिक संगठन के अतिरिक्त श्री तिवारी पूर्व में कृषि उपज मंडी समिति लोरमी के उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के प्रवक्ता ,उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके हैं । किसान आंदोलनों में प्रारंभ से जुड़े श्री तिवारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ किसान संघर्ष समिति के प्रांताध्यक्ष भी है। राकेश तिवारी की नियुक्ति पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश शर्मा राष्ट्रीय महिला प्रभारी श्रीमती रेखा त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष महिला श्रीमती शोभा त्रिपाठी, संरक्षक श्रीमती शिल्पी तिवारी, प्रदेश महासचिव बजरंग शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव अखिलेश दुबे, अवधेश शुक्ला , रोहित शुक्ला मुंगेली वेदांत चतुर्वेदी अंबिकापुर वैभव तिवारी पेंड्रा, सुर्यकांत पाण्डेय बिलासपुर, अविनय दुबे रायपुर, सुनील दुबे भाटापारा, राजेश शुक्ला अभनपुर, बलदाऊ प्रसाद शुक्ला बलौदाबजार, डॉ सत्यनारायण तिवारी, अखिलेश मुकुल तिवारी, धनंजय दुबे लोरमी चंद्रकिरण तिवारी कवर्धा, सविता पाठक, जितेंद्र पाठक, शंकर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, इत्यादि ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर श्री तिवारी की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी साथ ही एक नई दिशा भी प्राप्त होगी ।
राकेश तिवारी ने अपने नियुक्ति पर आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के आजीवन संरक्षक महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास जी एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है की अपनी पूर्ण निष्ठा एवं ऊर्जा के साथ सबको साथ लेकर चलते हुए महासभा का विस्तार कर ब्राह्मण हित के लिए कार्य करेंगे।