तृतीय नेशनल लोक अदालत में कुल 14247 प्रकरण निराकृत हुए तथा 59,67,908 रही अवार्ड राशि
मुंगेली/वर्ष 2024 के तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 21.09.2024 को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, एवं राजस्व न्यायालय, जिला मुुगेली में किया गया।
जिला न्यायालय मुंगेली में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 10ः45 बजे चन्द्रकुमार अजगल्ले, जिला न्यायाधीश मुंगेली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा परिसर में उपस्थित एक वृद्ध महिला एवं पुरूष पक्षकार जो अपने आपसी विवाद के निपटारे हेतु उपस्थित हुये थे उनके हाथों से भी दीप प्रज्वलित कराकर पक्षकारों को आपसी सामन्जस्य एवं सौहार्द्रपूर्ण जीवन व्यतीत करने का संदेश पहुंचाया गया। न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें पक्षकारों का स्वास्थय परीक्षण किया गया।
नेश्ननल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में कुल 06 खंडपीठ तहसील न्यायालय लोरमी में 01 खडपीठ तथा राजस्व न्यायालय में कुल 08 खंडपीठ का गठन किया गया है।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल प्रकरण 1080 एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरण कुल 15726 सुनवाई हेतु रखे गये है। जिनमें से न्यायालय में लंबित कुल 516 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 57,09,583/- रूपये राशि अवार्ड पारित किया गया है एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में कुल 13731 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 2,58,325/- रूपये के राशि का अवार्ड पारित किया गया।
इस नेशनल लोक अदालत में बलराम देवांगन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ द्वारा गॉव के सार्वजनिक बोर में पानी भरने के समय नहाने को लेकर हुए विवाद के प्रकरण एवं उधार की रकम वापस मांगने पर हुए मारपीट के मामले तथा स्कूली छात्रा को बेसरम के डंडे से मारने वाले शिक्षक के साथ स्कूली छात्रा के पिता द्वारा आपसी समझौता के तहत् प्रकरणों का निराकरण किया गया।