April 4, 2025

जम्म-कश्मीर में अंतिम चरण के लिए मतदान आज

IMG-20240904-WA0051

जम्म-कश्मीर में अंतिम चरण के लिए मतदान आज
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का तीसरा व आखिरी चरण निर्णायक होगा। सत्ता की चाबी इसी चरण के परिणामों से निकलेगी। सबसे अधिक 40 सीटों पर इसी चरण में मंगलवार को मतदान होगा। भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू, सांबा, कठुआ व उधमपुर की 21 में 18 सीटें जीतकर पीडीपी के साथ मिलकर पहली बार सरकार बनाई थी। जम्मू जिले की दो सीटों पर नेकां को जीत मिली थी। जम्मू संभाग में 24 और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा व बारामुला की 16 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान होगा।