October 4, 2024

डाही क्षेत्र में स्थापित होगी आज जगत जननी

डाही / क्वांर नवरात्रि पर्व आज से शुरू हो रहा है । पुरे नौ दिनों तक लोग भक्ति में डूबकर मां दुर्गा को प्रसन्न करने में लगे रहेंगे । नौ दिनों तक नाटक । जसगीत , नाचा , जगराता व अन्य कार्यक्रमों की धूम रहेगी । इसकी तैयारी देवी मंदिरों एवं समितियों द्वारा पुर्प कर ली गई है । गुरुवार से क्वांर नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है । ग्राम डाही सहित आसपास छाती , सेमरा , सेनचुवा , बिजनापुरी , बोड़रा , कसही , हंकारा , अंगारा , खम्हरिया , जुनवानी , डोमा , गुजरा , बगदेही , भेण्डरवानी , चोरभट्ठी , भुसरेंगा , बगौद , कुर्रा , बगोली , पुरी , गोपालपुरी , सरसोंपुरी , कांशिपुरी , बिरेतरा , धौराभाठा , रावनगुडा , लिमतरा , परेवाडीह , देमार , तरसीवां , अर्जनी , सहित अन्य गांवों में देवी मंदिरों में गुरुवार से भक्तों की भीड़ लगेगी । देवी मंदिरों व दुर्गा स्थान को आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है । शुभ मुहूर्त में आस्था के दीप प्रज्वलित किए जाएंगे । इधर मूर्तिकार निरंजन ध्रुव , उतम ध्रुव ग्राम पंचायत बिजनापुरी आदि नवरात्र के एक दिन पूर्व जगत जननी जगदंबा को अंतिम रूप देने में देर – रात जुटे रहे , साथी ही श्रंगार व पुजा सामान सामग्री परमानंद देवांगन , भूखन मरकाम , गजरू ठाकुर , यशवंत साहू , मेहनत देवांगन , नारायण देवांगन , विश्वनाथ ठाकुर , रामदास मनहरे , सोनम किराना सहित अन्य दुकानों में दिन भर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली । ग्रामीण समितियों द्वारा जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने आकर्षक पंडाल , टेंट से सजाया गया है।