November 23, 2024

निगम ने अभियान चलाकर निगम क्षेत्र में 38 आवारा मवेशियों को सड़को से पकड़कर गौठान भेजा 

रायपुर – माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देश अनुरूप रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी जोनों द्वारा सड़क मार्गों में काउकेचर एवं विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने अभियान सतत निरंतर जारी है। अभियान के तहत आज जोन 9 ने 38 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। निदान 1100 में प्राप्त षिकायत पर अभियान चलाकर काउकेचर वाहन की सहायता से जोन 9 के जोरा क्षेत्र में सड़क से 10 आवारा मवेषियों की धरपकड की गई। वहीं दैनिक अभियान के तहत जोन 9 की टीम ने तेलीबांधा से अग्रसेन धाम क्षेत्र मार्ग में 28 आवारा मवेषियों की धरपकड की एवं उन्हें गौठान ले जाकर छोडा। आज अभियान के तहत जोनों की काऊकैचर टीमों ने कुल 38 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान सतत निरंतर जारी रहेगा।

You may have missed