April 11, 2025

नारायणपुर में NIA की छापेमारी जारी

4073364-untitled-20-copy

नक्सल हमलों की जांच कर रही NIA की टीम लगातार छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। आज भी NIA की टीम ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में नारायणपुर के 4 स्थानों पर दबिश दी है। narayanpur बता दें कि बीते दिनों NIA की टीम ने कांकेर जिले के कई पत्रकारों और नेताओं के ठिकाने पर दबिश दी थी। अब देखने वाली बात ये होगी कि भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में NIA की टीम के हाथ क्या लगता है? बता दें कि विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पूर्व भाजपा जिला उपाअध्यक्ष रतन दुबे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि घटना के बाद ये बात सामने आई थी कि रतन दुबे की हत्या नक्सलियों ने की है। फिलहाल मामले की जांच NIA कर रही है।