October 4, 2024

रायपुर रेलवे स्टेशन में अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की सीढ़ी और जाली काटकर युवक को निकाला गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। Ahmedabad Superfast Express रायपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि युवक का नाम त्रिलोकचंद दलई है। वह ओडिशा का रहने वाला था। युवक पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस पर सवार था। करीब 10 बजे के आसपास ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही युवक खाने-पीने के सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा। कुछ देर बाद ट्रेन छूटने लगी

युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की सीढ़ी और जाली काटकर युवक को निकाला गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। Ahmedabad Superfast Express

रायपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि युवक का नाम त्रिलोकचंद दलई है। वह ओडिशा का रहने वाला था। युवक पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस पर सवार था। करीब 10 बजे के आसपास ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही युवक खाने-पीने के सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा। कुछ देर बाद ट्रेन छूटने लगी।

जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जीआरपी ने मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद युवक के मोबाइल नंबर से उनके परिजनों को संपर्क कर लिया है। पुलिस युवक का पोस्टमॉर्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंपेगी।

You may have missed