November 24, 2024

सफाई को प्राथमिकता दें – आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने दिये निर्देष

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। आयुक्त ने अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री उज्जवल पोरवाल, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन कमिष्नरों, मुख्य अभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर, स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक तकनीकी श्री पंकज कुमार पंचायती, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, नगर निवेषक श्री आभास मिश्रा, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में टी एल बैठक में राजधानी शहर के अनुरूप सफाई व्यवस्था कायम करने सफाई कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देष दिये।
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि मुख्य मार्गो के किनारे सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दिया जाये। कचरा उठवाकर सफाई करवायी जाये एवं घास उग आने पर घास कटाई करके मुख्य मार्गो के किनारों में स्वच्छता कायम की जाये। आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों को प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह 1 – 2 घंटे अपने जोन के वार्डो, मार्गो में निरीक्षण कर सुव्यवस्थित गुणवत्ता युक्त सफाई करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को शहर में व्यवसायिक क्षेत्रों में गंदगी व कचरा फैलाने पर अभियान पूर्वक कार्यवाही करके ऐसा करने वालो पर जुर्माना करने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने अधिकारियों को नगर निगम क्षेत्र में निजी खाली भूखण्डों में गंदगी व कचरा फैलाने वालो पर जुर्माना करने की कडी कार्यवाही सभी जोन द्वारा किये जाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने नगर निवेष अभियंताओं को सड़क पर पडे़ सी एण्ड डी वेस्ट को जप्त करके संबंधित लोगो से सडक बाधा शुल्क वसूलने की कार्यवाही अभियान पूर्वक करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने अधिकारियों को उद्यानों को विकसित और सुव्यवस्थित करने के बाद उनका संचालन जनभागीदारी समितियों के माध्यम से अच्छा रखरखाव सुनिष्चित करवाने किये जाने के निर्देष दिये है।
आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को जोन क्षेत्र के मार्गो के मार्ग विभाजको के मध्य सुन्दरता निखारने पौधरोपण का कार्य करवाने के तहत एक मार्ग में एक ही प्रजाति का पौधा रोड डिवाईडर के मध्य सुव्यवस्थित तरीके से लगवाने के निर्देष दिये है ताकि मार्गो की सुन्दरता निखर सके, पौधरोपण सुनिष्चित हो सके एवं मार्ग सुव्यवस्थित किया जा सके।
आयुक्त ने नगर निवेषक एवं जोनो के नगर निवेष अभियंताओं को नगर निगम क्षेत्र में की गई रैन वाटर हार्वेस्टिंग की कार्यवाही के संबंध में शीघ्र जियो फोटो टैगिंग का कार्य प्राथमिकता से जियो हाईड्रोलॉजिस्ट के सहयोग से करवाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने नगर निवेष अभियंताओं को आरडी तिवारी स्कूल जीई मार्ग के सामने सडक पर कब्जा कर लगाये जा रहे ठेलो को हटवाने कार्यवाही कर लगातार अभियान चलाने के निर्देष दिये है। साथ ही फाफाडीह, शंकरनगर, आनंद नगर, संतोषी नगर सहित अन्य विभिन्न मुख्य मार्गो में अभियान चलाकर सड़क सीमा में किये गये अवैध कब्जो को हटाने लगातार अभियान पूर्वक कार्यवाही जोन स्तर पर जनहित में जनसुविधा हेतु मार्गो का यातायात सुगम व सुव्यवस्थित बनाने करने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने जोन कमिष्नरों को स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत जोन क्षेत्र के वार्डो के सभी शौचालयों में निरंतर स्वच्छता का विषेष ध्यान रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने निर्देषित किया है कि यह सुनिष्चित हो कि सभी शौचालयों में पानी सफाई, प्रकाष सहित आवष्यक प्रबंध पूरी तरह उपलब्ध रहे जिससे नागरिको को कोई असुविधा का सामना सार्वजनिक शौचालय में जाने पर ना करना पड़े।
आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को प्रगतिरत विकास कार्यो को तेज गति से सतत मॉनिटरिंग करके समय सीमा में गुणवत्ता युक्त तरीके से प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने शीघ्र लोकार्पण किये जाने वाले विकास कार्यो को सूचीबद्ध कर जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु इस हेतु आवष्यक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं को प्रगतिरत विकास कार्यो का स्थल निरीक्षण कर समय सीमा में गुणवत्ता सहित सभी विकास कार्य पूर्ण करवाना सुनिष्चित करवाने निर्देषित किया है।