November 24, 2024

दुर्गा माता की प्रतिमाओं के महादेव घाट पाटन पुलिया के पास विसर्जन कुंड में श्रद्धापूर्वक विसर्जन हेतु नगर निगम रायपुर की व्यवस्था

रायपुर – माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने विगत वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 को भी श्री दुर्गा माता की प्रतिमाओं के श्रद्धापूर्वक विसर्जन हेतु श्रद्धालु नागरिकों के लिए नगर निगम रायपुर की ओर से खारून नदी में महादेवघाट पाटन पुलिया के पास विसर्जन कुंड में दिनांक 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक निगम जोन कमिष्नरों सहित जोन अमले की प्रषासनिक ड्यूटी लगा दी है। आयुक्त ने जोन 8 कमिष्नर को श्री दुर्गा माता विसर्जन की प्रषासनिक व्यवस्था हेतु महादेव घाट में लाईट, क्रेन, स्टेज एवं लाउड स्पीकर, साफ सफाई आदि की आवष्यक व्यवस्था तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के आदेष दिये है।
नगर निगम रायपुर के आयुक्त ने माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करने के निर्देष संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। नगर निगम के आयुक्त ने निर्देषित किया है कि दुर्गा उत्सव के अवसर पर नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन किये जाने, विसर्जन कुंड स्थल पर दुर्गा विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री को अलग कराकर उपयुक्त स्थल पर रखे जाने माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के निर्देषानुसार नदी में स्थायी कुंड से विसर्जित मलमा अन्य बांस बल्ली एवं दूसरी सामग्रियों को 24 घंटे के भीतर कुंड से बाहर निकालकर जल को दूषित होने से बचाये जाने, नदी में दुर्गा विसर्जन न हो इसका कडाई से पालन किया जावे तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जावे साथ ही माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी के निर्देषानुसार ध्वनि, वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने हेतु जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन को सूचित कर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देष संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने उक्ताषय का प्रषासनिक आदेष तत्काल प्रभावषील करते हुए संबंधित निगम अधिकारियों को माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देषों का कडाई से पालन सुनिष्चित करवाने के निर्देष अधिकारियों को दिये है।