April 11, 2025

आयुक्त  मिश्रा ने फुण्डहर चौक व्हीआईपी मार्ग में कराये जा रहे मार्ग सौंदर्यीकरण की प्रगति देखी, शीघ्र कार्य करवाने कहा, निजी खाली भूखंडों में कचरा, गन्दगी फैलाने पर जुर्माना करने के दिए निर्देश

IMG-20241008-WA0173

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने फुण्डहर चौक व्हीआईपी मार्ग में चल रहे मार्ग सौंदर्यीकरण और मार्ग में चौक के किनारे लैंड स्केपिंग के कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा एवं कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा की उपस्थिति में लिया. आयुक्त ने मार्ग सौंदर्यीकरण के कार्यों को सतत मॉनिटरिंग कर शीघ्रता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहाँ मार्ग विभाजक के मध्य पौधरोपण कर उसे फूलों से सजाकर सुन्दरता निखारने का कार्य सीएसआर मद से उद्योग समूह हीरा ग्रुप के सहयोग से करवाया जा रहा है. आयुक्त ने निजी खाली भूखंडों में कचरा iऔर गन्दगी फैलाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है और निजी खाली भूखंडों में कचरा और गन्दगी फैलाने वालों पर कार्यवाही कर जुर्माना लगाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैँ.