भारत को एशियन टेबल टेनिस विमेंस डबल में पहला मेडल
कजाखिस्तान। सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका की जोड़ी को सेमीफाइनल में जापान की जोड़ी मिवा हारिमोटो और मियु किहारा से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। भारतीय पैडलर अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप की विमेंस डबल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है, भारत को टीम इवेंट के अलावा किसी कैटेगरी में मेडल मिला है।