April 11, 2025

पशु विभाग का मोबाइल वाहन सड़क छोड़कर पहाड़ों में 200 से 300 मीटर दूर गिर गई

IMG-20241014-WA0118

बोड़ला, विकासखंड के सुदुर वनांचल के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के दलदली पंचायत में दलदली से बोड़ला की ओर वापस आते बंजारी घाट के पास पशु विभाग का मोबाइल वाहन सड़क छोड़कर पहाड़ों में 200 से 300 मीटर दूर गिर गई।आज दोपहर 12 से 1:00 बजे के दरमियान यह बड़ी दुर्घटना घटी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें तीन लोग सवार थे घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है अगर वाहन पत्थर में नहीं टिकती तो बड़ा हादसा हो सकता था सवार सभी लोगों की जान जा सकती थी । घटना को देखकर कह सकते हैं कि आज एक बड़ी दुर्घटना टल गई