सांसद अग्रवाल ने वामनराव लाखे वार्ड में 1 करोड 37 लाख 17 हजार रू. के नये विकास कार्यो का भूमिपूजन किया
कन्नौजे रवि समाज भवन, पंकज गार्डन सौंदर्यीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खो-खो पारा में अतिरिक्त भवन, माई की बगिया सौंदर्यीकरण कार्यो का 1 करोड 52 हजार की लागत से लोकार्पण कर सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षदगणों सहित दी शानदार सौगात
रायपुर – आज रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 5 के क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा मद से 25 लाख की लागत से पंडित वामन राव लाखे वार्ड क्षेत्र में कुषालपुर में नवनिर्मित छ.ग. कन्नौजे रवि समाज सामुदायिक भवन, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में अधोसंरचना मद से 17 लाख 44 हजार की लागत से पंकज गार्डन का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यो , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खो-खो पारा भवन में जिला खनिज निधि मद से 39 लाख 17 हजार में अतिरिक्त भवन निर्माण के नये कार्य , वार्ड 43 में माई की बगिया के सौंदर्यीकरण और कक्ष भवन निर्माण के नये कार्य का 18 लाख 91 हजार रू. की स्वीकृत लागत से कुल 1 करोड 52 हजार रू. की लागत से नये विकास कार्यो का फीता काटकर नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, वार्ड 43 पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल, उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, श्री उत्तम साहू, श्रीमती सरिता आकाष दुबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सुभाष तिवारी, पूर्व पार्षद श्री रमेष सिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री महेष शर्मा, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, श्री संजू नारायण सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नागरिको, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम रायपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजनों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य लोकार्पण कर राजधानीवासियों को शानदार सौगात दी ।
रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगर निगम जोन 5 क्षेत्र में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तहत अधोसंरचना मद , रायपुर लोकसभा सांसद निधि, धर्मस्व मद, विधायक निधि, खनिज न्यास निधि मद से महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43, भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67, पंडित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के क्षेत्र में विभिन्न 16 स्थानों पर 1 करोड 37 लाख 17 हजार रू. की स्वीकृत लागत से नये विकास कार्यो का श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद सर्वश्री मृत्युंजय दुबे, उत्तम साहू, श्रीमती सरिता आकाष दुबे की उपस्थिति में वार्डवासियों, गणमान्यजनों, आमजनों सहित करते हुए कार्यारंभ किया।