November 22, 2024

भिलाई। आज के दौर में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं,

भिलाई। आज के दौर में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, जिसके चलते सारा डेटा इंटरनेट पर स्टोरेज रहता है। हैकर्स इसी डाटा को प्राप्त कर लिंक के माध्यम से लोक लुभावनी लाटरी, गिफ्ट, पैसा डबल करने, शेयर इन्वेस्टमेंट, आनलाइन छूट का लालच देते हैं। ठग अनजान लिंक पर क्लिक कराकर पूरी डिटेल पाते हैं और धोखाधड़ी करते हैं। साइबर स्टाकिंग, फेक अकाउंटस, बाडी शेमिंग, डी फेक, सोशल एक्सक्लूसन, आनलाइन सेक्चुअल एक्सटोर्न, चाइल्ड पोर्नग्राफी, हनी ट्रैप आदि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है। सावधानी से ऐसे फ्राड से बच सकते हैं। उक्त बातें दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कही।

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में IG गर्ग ने बताया कि हैकर्स जानी मानी कंपनियों की सोशल एकाउंट से मिलती जुलती एकाउंट बनाते है और लोग जल्दबाजी में उस पर ध्यान न देते हुए आई हुई लिंक पर क्लिक कर देते है। जिसके बाद उनके फोन में मौजूद पूरा डेटा उन तक पहुंच जाता है और वह लोग साइबर ठगी व धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के शिकार हो जाते है। उन्होंने साइबर अपराध से बचने ई मेल आइडी, पासवर्ड व सोशल एकाउंट पासवर्ड पर टू स्टेप सिक्योरिटी लगाने की बात कही। इसी के साथ ही लोगों से पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि व शादी की सालगिरह की डेट न डालने की बात कही। उन्होंने पासवर्ड बदलते गहने की बात कही।

IG गर्ग ने कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं है। हमारी सोच पॉजिटिव होनी चाहिए। सीखने की इच्छा हमेशा होनी चाहिए। आईजी ने कहा कि लालच फ्राड होने का कारण है।अभी तक छत्तीसगढ़ में जितने भी साइबर अपराध हुए हैं, उसमें छत्तीसगढ़ के लोगों की संलिप्तता नहीं के बराबर है। सायबर फ्राड से बचने अलर्ट रहना जरूरी है। आईजी ने कहा कि ठग पहले आपका भरोसा जीते हैं उसके बाद बड़ी फ्रॉड को अंजाम देते हैं। फ्रॉड आपके डर का फायदा उठाते हैं। किसी भी तरह के साइबर होने पर अपराध की सूचना 1930 पर जरूर दें।

पैसा आसानी से नहीं बनता
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि पैसा आसानी से नहीं बनता। पैसा कमाने के लिए मेहनत करना पड़ता है। कोई भी आदमी मुफ्त में पैसा नहीं देता। जितने भी फ्रॉड हो रहे हैं यह सब लालच का ही परिणाम है। एसपी ने कहा कि अगर साइबर अपराध हुआ है तो जितनी जल्दी थाना में सूचना देंगे अपराध को रोका जा सकता है। देरी करने पर ऑनलाइन ठगी की रकम को लीगल प्रूफ करने में दिक्कत होती है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा पूरी दुनिया इंटरनेट पर कनेक्ट है, लेकिन सुरक्षा हमारे हाथ में है, एडिशनल एसपी अभिषेक झा, साइबर प्रभारी संकल्प राय, सोशल मीडिया प्रभारी, प्रशांत शुक्ला, पत्रकार बिरादरी की ओर से संपादक योगेश दुबे, संपादक देवेन्द्र गोस्वामी, संपादक , ब्यूरो चीफ आलोक तिवारी, योगेश गुप्ता, राजेन्द्र गोस्वामी, राधा मोहन मिश्रा, आरबी केसरवानी, खिलावन चौहान, रमेश भगत, जाकीर हुसैन, आनंद ओझा, संदीप दीवान, मनेन्द्र पटेल, मो फारुक, हरप्रीत भाटिया, सतीश बौद्ध, विजय दुबे, निलेश त्रिपाठी, दिनेश चौहान, राजकुमार आर्य, संतोष तिवारी, उमेश पासवान, संजय श्रीवास्तव, शैलेन्द्र खरे, अभिषेक, श्रीकांत, सीमांत कश्यप, सचिन मोरे, संजय सिंह, खुशवंत, कोमल धनेसर संगीता मिश्रा, शाहीन खान, मनीषा सिंह, दीपमाला, भारती, अनिता मिश्रा, एश्वर्या सिहं, शिवेन्द्र शिंदे, दीपक मिश्रा, प्रदीप राव, अतुल शर्मा, संतोष शर्मा, गौकरण निषाद, योगेश वर्मा, सोलोमन आदि मौजदू थे।