November 1, 2024

 अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल ने जलविभाग की समीक्षा बैठक लेकर दिये आवष्यक निर्द जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में पाईप लाईन डालने, टंकियों में पर्याप्त जल भराव को लेकर निर्देष 

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार अपर आयुक्त श्री यू.एस. अग्रवाल ने निगम मुख्यालय भवन में निगम जलविभाग की समीक्षा बैठक लेकर जलविभाग प्रभारी अधिकारी श्री बद्री चंद्राकर, अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागडे, कार्यपालन अभियंता श्री नरसिंह फरेन्द्र, कार्यपालन अभियंता अमृत मिषन श्री अंषुल शर्मा, जोनो के जल अभियंताओं की उपस्थिति में की एवं आवष्यक निर्देष पेयजल प्रबंधन को लेकर दिये।
अपर आयुक्त श्री यू.एस. अग्रवाल ने समीक्षा के दौरान ब्राम्हणपारा क्षेत्र में पेयजल संकट की स्थिति को देखते हुए वहां व्यवहारिक आवष्यकतानुसार पाईप लाईन शीघ्र डालने के निर्देष अधिकारियों को दिये। विभिन्न क्षेत्रों के जलागारों में जल के पर्याप्त भराव हेतु सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिये गये। शंकरनगर जलागार क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों की पानी टंकियों की जनहित में सतत माॅनिटरिंग कर अच्छी पेयजल प्रदाय व्यवस्था नागरिको को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया। जल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में आवष्यकतानुरूप पाईप लाईन डालने एवं जलसमस्या दूर करने का कार्य अगले सप्ताह के भीतर चिन्हित स्थानों पर प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये गये। कचना में जल संकट की स्थिति को दूर करने की आवष्यक कार्यवाही माॅनिटरिंग कर अगले 3 दिनों के भीतर सुनिष्चित करने कहा गया। अपर आयुक्त ने अमृत मिषन योजना के तहत चल रहे कार्यो की टेस्टिंग का कार्य अविलंब पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देष अधिकारियों को दिये है।

You may have missed