April 11, 2025

कई जिलों के एसपी बदले जाएंगे, आज सीएम साय लेंगे गृह विभाग की बैठक

4102691-untitled-11-copy

रायपुर। आज सीएम साय गृह विभाग की बैठक लेंगे। जिसके बाद कई जिलों के एसपी बदले जाएंगे। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने दो पुलिस अधीक्षकों को बड़ा जिला मिलने की खबरें भी सत्ता के गलियारों में चल रही है। ये दोनों आईपीएस काबिल माने जाते हैं। लॉ एंड आर्डर का इश्यू आने पर इन्हें उन जिलों में पोस्ट किया जाता है।

वहीँ सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद वहां के एसपी को बदला जाना लगभग तय माना जा रहा है।