झारखंड में 43 सीटों के लिए आज से शुरू होगा नामांकन
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि 18 अक्टूबर से प्रथम चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि नामांकन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक होगा। अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधि के भीतर सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी।