आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर के मुख्य मार्गो का निरीक्षण
कर सफाई, मार्ग सौंदर्यीकरण करने, महोबा बाजार स्कूल में बाउंड्रीवाल बनाने, शशिबाला स्कूल भवन का जीर्णोद्धार शीघ्र करने, साइंस कॉलेज के बाजू से डीडी नगर गोल चौक बाईपास रोड को सुव्यवस्थित करने, पौनी पसारी में कम्प्यूटर शिक्षण कोचिंग संस्था को स्थान देने के दिए निर्देश रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के मुख्य मार्गो का निरीक्षण निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक ( तकनीकी ) श्री पंकज कुमार पंचायती, जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, श्री विमल शर्मा, श्रीमती प्रीति सिंह, श्री ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में किया एवं प्रमुख मार्गो में जारी मार्ग सौंदर्यीकरण कार्यों एवं सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने बूढ़ातालाब नीलाभ उद्यान, मुख्य मार्ग, जीई मार्ग, साइंस कॉलेज के बाजू से डीडी नगर गोल चौक रोहिणीपुरम जाने वाले बाईपास मार्ग, एम्स अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग से टाटीबंध चौक तक मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को डीडी नगर गोल चौक जाने वाले बाईपास मार्ग को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने कोटा के महंत तालाब, डबरा तालाब एवं कारी तालाब का निरीक्षण कर तालाब को निरन्तर स्वच्छ रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिए. आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने जीई मार्ग में साइंस कॉलेज के समीप पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, एनआईटी परिसर, एम्स अस्पताल परिसर टाटीबंध का निरीक्षण किया. आयुक्त ने महोबा बाजार में पण्डित रामसहाय मिश्रा शासकीय स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने महोबाबाज़ार मार्ग की दुसरी ओर निर्मित पौनी पसारी भवन में युवाओं के कल्यानार्थ कम्प्यूटर शिक्षण कोचिंम संस्था को स्थान देने नियमानुसार
शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने गुढ़ियारी में शशिबाला शासकीय कन्या शाला में भवन का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने देवेन्द्र नगर एक्सप्रेस वे मार्ग में ब्रिज के नीचे मार्ग सौंदर्यीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए हैँ.आयुक्त ने नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और विभिन्न प्रमुख मार्गो में उद्योग समूह, व्यवसायिक संस्थान के सहयोग से करवाए जा रहे विभिन्न मार्गो, चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैँ.