सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक सूरसेन ध्रुव का किया गया सम्मान
डाही – संकुल केन्द्र कोसमर्रा के तत्वावधान में शासकिय कन्या माध्यमिक कोसमर्रा में कार्यरत शिक्षक श्री सुरसेन ध्रुव को सेवानिवृत्त होने पर सम्मान सह विदाई दिया गया. इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री सी आर साहू ने कहा कि श्री सुरसेन ध्रुव जी का शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय तथा अनुकरणीय कार्य रहा है. पुरे 40 वर्षों तक पुर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान किया. शिक्षक श्री आर डी साहू ने कहा कि श्री सुरसेन ध्रुव एक आदर्श शिक्षक के साथ बहूत ही सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व का धनी है. विद्यार्थियों एवं साथी शिक्षकों के साथ सदैव मित्रवत व्यवहार रहा.
सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सूरसेन ध्रुव ने अपने 40 वर्षों के शिक्षा जगत के अनुभवों को रखा. उन्होंने बताया कि मगरलोड ब्लाक से ग्राम धौराभांठा, सोनपैरी, बेन्द्राचुवां, कुरूद ब्लाक से देवरी , भठेली के विद्यालयों में सेवा प्रदान किया एवं वर्तमान में कन्या माध्यमिक शाला कोसमर्रा से सेवानिवृत्त हुआ.अपने सभी साथी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर संकुल केन्द्र कोसमर्रा के समस्त शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सूरसेन ध्रुव को श्रीफल, शाल, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र भेंट करतें हुए सम्मानित किया. उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं प्रदान किया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संकुल प्राचार्य श्री सी आर साहू, प्रधान पाठक श्री आर डी साहू, यु के केतवानी, श्रीमती कमलेश्वरी साहू, विमल प्रकाश पटेल, हेमंत साहू, ईश्वर साहू, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती पुर्णिमा साहू एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहा.