Ecom सुपरवाईजर द्वारा भोपालपटनम् डिलीवरी सेंटर में कैश ऑन डिलीवरी की राशि में हेराफेरी का मामला पंजीबद्ध।
प्रकरण में सुपर वाईजर राहुल परतागिरी निवासी मामरीगुड़ा थाना भोपालपटनम् को गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय पेश किया गया।
बीजापुर दिनांक 19/10/2024 को राहुल तेलम Ecom कंपनी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सुपरवाईजर राहुल परतागिरी द्वारा डिलीवरी सेंटर में कैश ऑन डिलीवरी का जमा पैसा 6,55,511 रूपये बैंक में जमा कराने हेतु दिनांक 17/09/2024 को निकाला था, जो वापस नही आने से डिलीवरी करने वाले लड़को से पूछताछ किया गया, कोई पता नही चला। फोन लगाने पर कॉल नही उठाया गया।राहुल परतागिरी तिमेड़ में मिलने से उसे ऑफिस लाया गया एवं लॉकर को चेक करने पर लॉकर में 1,46,225/- रूपये कैश पाया गया। शेष राशि 5,09,286 रूपये राहुल परतागिरी के द्वारा निजी कार्य के लिये खर्च करना बताया। जिस पर कार्यवाही हेतु Ecom कंपनी के प्रबंधक को सूचित किया गया।
राहुल परतागिरी के द्वारा Ecom कंपनी को रूपये 270000/- रूपये वापस लौटाया गया है, शेष राशि 2,39,286/- रूपये जमा नही किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भोपालपटनम् में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी सुपरवाईजर राहुल परतागिरी पिता स्व0 गौरैया परतागिरी निवासी मामड़ीगुड़ा थाना भोपालपटनम् जिला बीजापुर के विरूद्ध थाना भोपालपटनम् में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है।